मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 लोग घायल
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / एजेंसी
मध्य प्रदेश:- के डिंडोरी से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़े - नेहरू युवा केन्द्र,पटना द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भीषण सड़क हादसे के बाद हाहाकार मच गया. हादसा शहपुरा थाना और बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के बडझर घाट पर हुआ. बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी पलट गई, जिससे मौके पर ही 14 लोगों की जान चली गई. ये सभी बच्चे के जन्मोत्सव में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। घायलों का इलाज शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
ये भी पढ़े - सीता जन्मस्थली पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,राजनाथ सिंह ने कहा-सीतामढ़ी में खिलेगा कमल.
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मध्य प्रदेश सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डिंडोरी जिले में वाहन दुर्घटना में हुई मौत पर राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती. संपतिया उइके डिंडोरी पहुंच रही हैं.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद