भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने सीतामढी अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /पवन साह
सीतामढ़ी :- 5 मार्च 2024 इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा सीतामढ़ी द्वारा रामपुर कंठ में अग्निकांड में पीड़ितों के बीच चेयरमैन डॉo महावीर ठाकुर की अध्यक्षता में राहत वितरण किया गया। रेड क्रॉस सचिव राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि 29 फरवरी को सुप्पी प्रखण्ड के अख्ता उत्तरी पंचायत में स्थित रामपुर कंठ गांव में 21 परिवारों के घर जल गए थे। उन सभी पीड़ित परिवारों को रेड क्रॉस की ओर 21*14 फीट की फुल साइज का तिरपाल, सभी प्रकार का बरतन का सेट एवं साबुन, तेल, पेस्ट, ब्रश, सेनिटरी पैड आदि उपलब्ध कराया गया। राहत सामग्री मिलने से सभी परिवार के सदस्य खुश नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़े- सिटी एसपी ने बिहटा आईआईटी थाने का किया उद्घाटन.
इसके पूर्व स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद एवं लोगों के सहयोग से रेड क्रॉस के स्वयं सेवक संजय कुमार, नरकटिया ने पीड़ित स्थल का मुआयना कर लिस्ट तैयार की थी। इस अवसर पर सह सचिव संजय कुमार सिन्हा एवं कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार व घनश्याम व्यास ने सक्रीय योगदान दिया।
ये भी पढ़े-बिहटा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही मौत.
राहत वितरण के दौरान घटना स्थल पर ससौला के मुखिया हेमन्त कुमार मिश्रा, अख्ता उत्तरी के उप मुखिया विरेन्द्र साह, स्थानीय वार्ड सदस्य उपेन्द्र राम, अख्ता पूर्वी के राजेश पंडित, श्याम चन्द्र सिंह, सुभाष, सुप्पी थाना से पुलिस बल समेत ग्रामीण लोग उपस्थित थे .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद