धनबाद एसएनएमएमसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / सूरज महतो
धनबाद:- शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) की डायलिसिस यूनिट में शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे आग लग गयी. डायलिसिस वार्ड से सटे गायनी, मेल मेडिसिन, सीसीयू व आई मेडिसिन में भर्ती 200 मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. परिजन मरीजों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ मरीजों को (SNMMCH) अधीक्षक के बंद आवास में, कुछ मरीजों को सेंट्रल इमरजेंसी में और कुछ मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. सिटी एसपी, एसडीओ, प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक ज्योति रंजन प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रताप भी मौके पर पहुंचे और मरीजों का हाल जाना.
ये भी पढ़े -बंगाल दौरे पर ममता सरकार पर गरजे प्रधानमंत्री मोदी, संदेशखाली में बहन-बेटियों से बदसलूकी पर देश गुस्से में
डायलिसिस यूनिट में 25 बेड, शाम को यूनिट बंद हो जाती है
डायलिसिस यूनिट में 25 बेड हैं। यहां प्रतिदिन सुबह से शाम छह बजे तक डायलिसिस होता है। चूंकि डायलिसिस यूनिट बंद है, इसलिए अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. अगर मौके पर गार्ड या कर्मचारी तैनात होते तो आग लगते ही उस पर काबू पा सकते थे। लेकिन, स्टाफ की कमी के कारण आग धीरे-धीरे फैलती गई।
ये भी पढ़े - आज पीएम मोदी झारखंड और बंगाल पर एक दौरे पर होंगे, देंगे करोड़ों रुपए की योजनाएं
दादी बच्चे को लेकर भाग गई
डायलिसिस वार्ड के बगल में स्त्री रोग वार्ड है। यहां गिरिडीह की रहने वाली पिंकी कुमारी भर्ती हैं. शुक्रवार को ही पिंकी की डिलीवरी हुई थी। वार्ड में आग का धुआं फैलता देख उसकी दादी दुलारी देवी बच्चे को लेकर वहां से भाग गयी.

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद