जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, कई जवान घायल
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर:- आतंकियों ने एक बार फिर नापाक हमला किया है. पुंछ जिले में आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला किया है. इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. काफिले में शामिल भारतीय वायु सेना के वाहनों को शाहसितार के पास जनरल एरिया में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है। इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं.
ये खबर भी पढ़े-सीतामढी लोकसभा सीट के लिए छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
हमले के बाद आतंकी मौके से भाग गए हैं। हालांकि, सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी तक कितने भारतीय सैनिक घायल हुए हैं इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की है. काफिले में चल रही गाड़ियों पर गोलियों के कई निशान दिख रहे हैं. तलाशी अभियान में मदद के लिए सेना और पुलिस की अन्य टुकड़ियों को क्षेत्र में भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, हमला सुनारकोट के सेनाई गांव में हुआ.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद