अब चारधाम यात्रा पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, नियमों का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अंजली कुमारी
देहरादून:- अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही अब श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के मंदिरों के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. इतना ही नहीं, चारों धामों में मंदिर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया.
ये खबर भी पढ़े-आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट गाली-गलौज मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरू
नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा के दौरान मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है. दरअसल, गढ़वाल कमिश्नर ने निर्देश जारी किए हैं कि भद्रकाली चेक पोस्ट पर स्लॉट के अनुसार ही वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी. इस संबंध में परिवहन विभाग भी वाहनों की जांच कर रहा है.
ये खबर भी पढ़े-प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया अलायंस पर जमकर बरसे कहा CAA कानून कोई ताकत खत्म नहीं कर सकता
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का तांता
हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक अब तक 3.37 लाख तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. इनमें से अब तक केदारनाथ में 1.55 लाख, बद्रीनाथ में 45,637, गंगोत्री में 66 हजार और यमुनोत्री में 70 हजार तीर्थयात्री आ चुके हैं।
ये खबर भी पढ़े-जेल जाने से बचने के लिए केजरीवाल ने दिया भ्रामक बयान, बीजेपी जीती तो योगी से छीन लेंगे सीएम पद
चारधाम यात्रा पर क्या बोलीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी?
चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं. बहुत से लोग बिना किसी आस्था के यहां दर्शन करने आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी कुछ हरकतों से लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि यहां किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
 


 
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद