BREAKING:- दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल इमरजेंसी बिल्डिंग में लगी भीषण आग
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली :-राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी अस्पताल लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. अभी तक इस आग से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. न ही किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर है.
बिल्डिंग के शीशे तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के शीशे तोड़कर करीब 70 मरीजों को बाहर निकाला गया है. जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में सिर्फ कुत्ते के काटने वाले मरीजों को ही इंजेक्शन दिया जाता है. जिसकी वजह से यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है. बताया जा रहा है कि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद