बिहटा में दो शिक्षको की असामयिक मृत्यु से शिक्षको के परिजनों में शोक की लहर
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड में एक नही बल्कि दो - दो शिक्षको की असामयिक मृत्यु हो गई,विनय कुमार प्रा. वि. पथलौटिया, बिहटा एवम जितेंद्र प्रसाद ऊ. म. विद्यालय पड़री ,बिहटा में कार्यरत थे।दोनो को हृदयाघात होने के कारण मौत हो गई। जिसे सुनकर शिक्षको में शोक की लहर दौड़ गई।
ये खबर भी पढ़े-गाजियाबाद में आग लगने से सात महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत
विनय कुमार की मौत की खबर सुनकर उनके दाह संस्कार में जितेंद्र कुमार गए थे और जैसे ही वापस घर की ओर आए वैसे ही उन्हे भी हृदयघात हो गया जिससे उनकी भी मौत हो गई।वही शिक्षक नेता जयकांत धीरज ने कहा कि हमारे बीच के एक नही बल्कि दो दो शिक्षक की मौत से पूरे बिहटा के तमाम शिक्षक दुःखी है यह अपूर्णीय क्षति है जो आज हम सभी शिक्षको के लिए काला दिन साबित हुआ।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
 


 
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद