सीतामढ़ी सांसद प्रत्याशी अर्जुन राय प्रेसवार्ता में कहा सीतामढ़ी का रिजल्ट जनता का रिजल्ट है
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /पवन साह
सीतामढ़ी:- जनता के जनादेश सर आंखों पर रखते हुए मतदाता मालिकों का आभार ।यह चुनाव दो चरणों पर लड़ा गया एक जो वंचित तवका का नुमाइंदगी कर रहा था तो दूसरा चेहरा दिल्ली का था। जमीनी स्तर के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं था ।पूरे चुनाव अभियान में विरोधी प्रत्याशी द्वारा महंगाई बेरोजगारी सीतामढ़ी से जुड़े मुद्दों पर कोई सकारात्मक बातें नहीं की गई ।हमारी लड़ाई जनता लड़ रही थी ,यह जनता जो महंगाई, बेरोजगारी और पलायन से तरसती वह जनता जिसे चिंता थी, संविधान बचेगा कि नहीं, आरक्षण बचेगा कि नहीं ,दलित अति पिछड़ों और पिछड़े एक साथ लड़ रहे थे तो दूसरी ओर मैं व्यवसायिक को सीतामढ़ी को आतंक के साए से निकालने के लिए जनता को जागरुक कर रहा था। सीतामढ़ी का रिजल्ट जनता का रिजल्ट है। यह लड़ाई ऊपर और जमीन का था ।जमीन पर जिस तरह से जनता ने चुनाव लड़ा है, विनम्रता पूर्वक उस जनमत का मैं सम्मान करता हूं मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने और उपर की लड़ाई अबकी बार लड़ी ।
ये खबर भी पढ़े-चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार ली आंध्र प्रदेश सीएम पद की शपथ, पीएम ने दी बधाई
जिस तरह से लोगों ने मतदान किया और वफादारी दिखाई उससे या संदेश गया है कि जनता जागरुक हो चुकी है वह अपने अधिकारों के प्रति सजग है। हमने लगभग एक सप्ताह की समीक्षा के बाद पाया कि समाज की अपेक्षित तपका ने अपने हितों की रक्षा के लिए वोट किया तो व्यवसायिक वर्ग में अपराध मुक्त सीतामढ़ी के लिए मतदान किया।इस बार का नारा था के 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है। जनता ने अपने वोट से इसे साबित किया है गतिशील प्रगतिशील विचारधारा के उच्च जाति के कुछ मतदाताओं ने भी विकसित सीतामढ़ी के लिए वोट किया। उनकी हृदय से आभार । प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जानता हमारे साथ खड़ी रही और जीत की दहलीज तक पहुंचाने का काम किया।
यह खबर भी पढ़ें:-सीतामढ़ी हादसे पर CM नीतीश ने जताया दुख : मृतक के परिजनों को मिलेंगे चार-चार लाख रुपये
किंतु जनता के बीच झूठ परोसने और तरह-तरह के षडयंत्र करने के कारण कुछ हजार मतों से हम पीछे रह गए। उनकी नैतिक हार है जो खुद के भरोसे नहीं बल्कि ऊपर वाले के भरोसे जीते हैं ।मैं उम्मीद करता हूं कि नवनिर्वाचित सांसद रीगा चीनी मिल को चालू करेंगे, व्यावसायिक वर्ग को सुरक्षा देंगे, अपराध को काबू में रखेंगे ,किसने की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएंगे, सीतामढ़ी में पर्यटन के विकास के लिए हवाई अड्डा का निर्माण कराएंगे, पलायन रोकेंगे, सीतामढ़ी र वो वी के निर्माण कार्य को पूरा करेंगे और जनता के किए हुए तमाम वादों से रूबरू होते हुए उनकी सेवा करेंगे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद