Header Ads






 

  • Breaking News

    तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया

    तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया






    We News 24 Hindi / रिपोर्टिंग सूत्र / राजकुमार चौहान 


    पीलीभीत :- के पूरनपुर क्षेत्र में तीन खालिस्तानी आतंकियों को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। ये आतंकी पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमले के आरोपी थे। तीनों आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में आकर छिपे थे।



    ये भी पढ़े-आज होगा महरौली रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय का उद्घाटन



    आतंकियों की पहचान

    1. गुरविंदर सिंह: निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
    2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि: पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता, निवासी ग्राम अगवान, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
    3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह: निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।

    उम्र: सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच थी।

    ये भी पढ़े-मुस्लिम वोटरों के डर से केजरीवाल ने महरौली विधायक नरेश यादव को चुनाव मैदान से हटाया

    ये भी पढ़े-क्या जापान में द ग्रैंड शील्ड ट्रस्टेल का धोखाधड़ी का पैसा नेपाल में निचिरेन शोशु धर्मांतरण मंदिर निर्माण में लगा ?


    हमारे twitter Page को Like करे

    हमारे twitter Page को Like करे

    हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

    हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

    हमारे Facebook Page को Likeकरे

    हमारे Facebook Page को Likeकरे


    बरामदगी

    मुठभेड़ स्थल से पिस्टल और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।

    पुलिसकर्मी घायल

    मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए:

    1. सिपाही शहनवाज (एसओजी टीम)।
    2. सिपाही सुमित राठी (माधोटांडा थाने)।

    घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

    इस कार्रवाई में पुलिस का अहम योगदान रहा और इलाके की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad