बिहार चुनाव के बीच छठ महापर्व शुरू: नहाय-खाय से 36 घंटे निर्जला व्रत , घाटों पर CM नीतीश का दौरा; तेजस्वी बोले- ‘मइया सबकी सुनती हैं’
📝We News 24 :डिजिटल डेस्क » By GAUTAM KUMAR
We News 24, पटना
Updated: Sat, 25 Oct 2025 06:30 AM (IST)
बिहार विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण से महज 10 दिन पहले लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। राजधानी पटना के गंगा घाटों पर सुबह से ही लाखों व्रती स्नान कर लौकी-चने की दाल का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। शाम तक 300+ घाट जगमगा उठे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कदमकुआं घाट पर जायजा लिया और कहा, “छठ हमारी संस्कृति है, चुनाव बाद भी यही रहेगा।” वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने कंगन घाट पर व्रतियों को प्रणाम कर कहा, “छठ मइया सबकी सुनती हैं, चाहे वोटर हो या नेता।”
चुनावी घाट: नीतीश vs तेजस्वी की ‘अर्घ्य जंग’
JDU कैंडिडेट घाटों पर ठेकुआ बांट रहे
RJD कार्यकर्ता गंगाजल टैंकर के साथ पहुंचे
बीजेपी ने LED स्क्रीन पर PM मोदी का संदेश दिखाया
कांग्रेस ने महिला व्रतियों के लिए स्पेशल बस शुरू की
“घाटों पर 5000 पुलिस, 800 लाइफगार्ड, 24×7 कंट्रोल रूम। कोई असुविधा नहीं होगी।”
— मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
चार दिन, चार संयोग: ज्योतिषी बोले- ‘इस बार खास कृपा’
घाटों की चकाचौंध: 50,000 LED, 2000 CCTV
पटना के 72 घाट पूरी तरह तैयार
गंगाजल टैंकर हर गली में
प्लास्टिक मुक्त घाट का अभियान
छठ गीत स्पीकर पर 24 घंटे
प्रसाद की महक: बाजार में 500 करोड़ का कारोबार
ठेकुआ: ₹180/किलो
गुड़: ₹120/किलो (50% महंगा)
ईख का रस: ₹50/ग्लास
अगस्ती फूल: ₹300/किलो
चुनावी शोर में छठ की शांति बिहार की असली ताकत है। इस बार घाट पर वोट नहीं, व्रत की जीत होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद