प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज नदिया दौरा, रैली को संबोधित करेंगे और राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️
कोलकाता, 20 दिसम्बर (वी न्यूज 24, संवाददाता: शौमिक मुखोपाध्याय): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उनकी एक दिवसीय यात्रा का मुख्य आकर्षण नदिया जिले में एक भव्य रैली को संबोधित करना और राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखना तथा उद्घाटन करना होगा।
यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब राज्य में मतदाता सूची के 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (एसआईआर) को लेकर राजनीतिक गरमाहट बढ़ी हुई है। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री के सम्बोधन में विकास के साथ-साथ इस मुद्दे पर भी रोशनी पड़ सकती है।
ये भी पढ़े-अरुणाचल प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनावों की मतगणना जोरों पर
क्या है कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर बाद नदिया पहुंचेंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, उनकी मौजूदगी में कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास होगा और कुछ पूरी हुई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल के कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।
राजनीतिक रंग में रंगा माहौल
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही राज्य के राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है। बंगाल के एक वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक, डॉ. सुभाषिश राय का कहना है, "एसआईआर को लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच जो तीखी बहस चल रही है, उसके बीच प्रधानमंत्री का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। यहां के लोगों की भाषा में कहें तो, 'राजनीति तापमान' इस वक्त बहुत ज्यादा है।"
ये भी पढ़े- मलयालम सिनेमा का सितारा डूबा: अभिनेता-निर्देशक श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन
स्थानीय निवासी और एक छोटे दुकानदार, करण सेन ने कहा, "बाबू, विकास की बात तो अच्छी है, हम सड़क चाहते हैं। लेकिन साथ ही, मतदाता सूची को लेकर जो हो रहा है, उस पर भी साफ़ बात होनी चाहिए।"
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर नदिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।
वी न्यूज 24 की टीम मौके पर मौजूद रहेगी और प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर आप तक पहुंचाती रहेगी।
धन्यवाद! हमें खुशी है कि आपने वी न्यूज 24 की खबरें पढ़ीं।
आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! अगर आपको हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, या कोई सुझाव हो, तो नीचे कमेंट जरूर करें — आपकी राय हमें और बेहतर बनाने में मदद करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद