भदोही में पुलिस की बड़ी चूक: मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश पेशी के बाद फरार
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️ रिपोर्ट: अमित चौरिसिया
भदोही/ज्ञानपुर। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ एक इनामी और शातिर बदमाश अदालत में पेशी के बाद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि बदमाश को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया था, लेकिन पेशी के बाद जब उसे वापस ले जाया जा रहा था, तभी वह मौका पाकर भाग निकला। स्थानीय लोग कह रहे हैं—
“इतना बड़ा बदमाश और ऐसे हाथ से निकल गया, समझ से बाहर है।”
ये भी पढ़े-मणिपुर में उगाही नेटवर्क पर शिकंजा, प्रतिबंधित PLA के दो कैडर गिरफ्तार
मुठभेड़ में हुआ था घायल
जानकारी के मुताबिक, फरार बदमाश हाल ही में भदोही पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था। इलाज के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया था। बदमाश पर कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर इनाम भी घोषित था।
पूर्वांचल की भाषा में लोग कह रहे हैं— “पुलिस का पहरा ढीला पड़ा, तभी तो मुल्जिम भाग निकला।”
तीन पुलिसकर्मी निलंबित
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने वी न्यूज 24 को बताया,
“यह बड़ी लापरवाही का मामला है। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा में चूक सामने आई है। दोषियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।”
बदमाश की तलाश में दबिश
फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में नाकाबंदी और दबिश तेज कर दी गई है। भदोही के अलावा मिर्जापुर, वाराणसी और जौनपुर बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा है कि अगर बदमाश दोबारा इलाके में दिखा, तो डर का माहौल फिर बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद