Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    दिल्ली प्रदूषण:GRAP-4 के तहत पकड़े गए 10 हजार 'धुंआघारी' वाहन, प्रोपर्टी होगी सिल

     
    दिल्ली प्रदूषण:GRAP-4 के तहत पकड़े गए 10 हजार 'धुंआघारी' वाहन, प्रोपर्टी होगी सिल

    We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: अर्जुन कपूर

    वी न्यूज 24 की स्पेशल रिपोर्ट,  नई दिल्ली


    नई दिल्ली। दिल्ली की जहरीली हवा पर कार्रवाई तेज हो गई है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि GRAP-4 के नियमों का पिछले चार दिनों में जबरदस्त असर हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम की मार ने हालात को और भी ख़राब कर दिया है।

    'धुंआघारी' गाड़ियों पर जमकर चला शिकंजा

    मंत्री सिरसा ने बताया, "हमने पिछले 4 दिन में 2 लाख 12 हज़ार से ज़्यादा गाड़ियों का PUC टेस्ट किया। इनमें से लगभग 10 हज़ार गाड़ियां फेल हो गईं क्योंकि ये प्रदूषण की तय सीमा से कहीं ज़्यादा धुआं उगल रही थीं। अब इन गाड़ियों के मालिकों के पास रिपेयर कराकर फिर से टेस्ट कराने के अलावा कोई चारा नहीं है।"


    ये भी पढ़े-बिहटा के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में धूमधाम से शुरू हुआ 'लिट्रा एथलॉन 2.0', खेल मंत्री श्रेयाशी सिंह ने छात्रों को दिया ये मंत्र


    'वर्क फ्रॉम होम' नहीं मानने वाली कंपनियों के लिए बड़ी चेतावनी

    GRAP-4 के तहत निजी कंपनियों के लिए 50% वर्क फ्रॉम होम का नियम है। लेकिन सिरसा ने शिकायत की कि कई कंपनियां इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। उन्होंने साफ कहा, "हमने सभी कंपनियों से अपील की है कि वो नियमों का पालन करें। अब अगर शिकायतें आईं तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। कोई छूट नहीं मिलेगी।"


    आज से शुरू हुई 'नो माफ़ी' ड्राइव, फैक्ट्रियों पर सीधी कार्रवाई

    सबसे बड़ा ऐलान यह रहा कि आज से दिल्ली में एक्सटेंसिव ड्राइव शुरू हो गई है। मंत्री ने दहशत भरी लाइन कही, "अब कोई नोटिस नहीं, कोई मौका नहीं। जितनी भी पोल्यूटिंग फैक्ट्रियां हमने चिन्हित की हैं, उनकी प्रॉपर्टी सीधे सील की जाएगी। इन्हें बहुत मौके दिए जा चुके हैं।"


    ये भी पढ़े-खूंटी में मासूम युवक की हत्या! दोस्तों के साथ अलाव ताप रहा था, पीछे से चली गोली...


    साथ ही, जिन औद्योगिक इकाइयों ने OCEMS (Online Continuous Emission Monitoring System) के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन नहीं किया है, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई का रास्ता साफ कर दिया गया है।

    रात में धुलाई और बायो-माइनिंग जारी

    सिरसा ने बताया कि धूल कम करने के लिए रात में सड़कों की मैकेनिकल धुलाई और सफाई जोरों पर है। साथ ही, रोज़ाना लगभग 35 हज़ार मीट्रिक टन पुराने कचरे की बायो-माइनिंग करके उसका सदुपयोग किया जा रहा है। शहर को मलबा-मुक्त बनाने के लिए भी विशेष अभियान चल रहा है।

    'यह स्वच्छ हवा की लड़ाई है, पीछे नहीं हटेंगे'

    अपने संबोधन के अंत में मंत्री ने कहा, "यह दिल्ली की स्वच्छ हवा की लड़ाई है। जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। हम पीछे नहीं हटेंगे।" साफ है कि दिल्ली सरकार इस बार प्रदूषण के खिलाफ जंग में कोई रियायत नहीं देने वाली।

    वी न्यूज 24 की यह रिपोर्ट लाया है अर्जुन कपूर।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728