ग्रेटर नोएडा: अच्छेजा गांव में प्राधिकरण की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकी
We News 24 : डिजिटल डेस्क »रिपोर्ट: डॉक्टर राजकुमार सिंह चौहान
वी न्यूज 24, ग्रेटर नोएडा
दिनांक: 14 दिसंबर 2025
ग्रेटर नोएडा। भाईयो, यहां अच्छेजा गांव में तो आज सुबह बड़ा बवाल हो गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम जेसीबी मशीनें लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लेकिन गांव वाले एकदम दीवार बनकर खड़े हो गए। किसान और ग्रामीणों ने इतना जोरदार विरोध किया कि टीम को बिना कुछ किए दबे पांव वापस लौटना पड़ा।
ये मामला बादलपुर के अच्छेजा गांव का है, जहां प्राधिकरण ने अवैध कब्जे और निर्माण हटाने का प्लान बनाया था। सुबह-सुबह पुलिस बल के साथ 8 जेसीबी लेकर टीम पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन का अभी तक पूरा अधिग्रहण नहीं हुआ है, फिर ये कार्रवाई क्यों? भारतीय किसान यूनियन के लोग भी वहां जुट गए और माहौल गर्मा दिया। दो घंटे तक धक्का-मुक्की और हंगामा चला, आखिर में प्राधिकरण वाले खाली हाथ लौट गए।
कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि विवादित जमीन पर कोर्ट का भी मामला चल रहा है, इसलिए कार्रवाई टाल दी गई। गांव वाले कह रहे हैं कि 15 साल से यहां लोग रह रहे हैं, 95% जगह पर निर्माण हो चुका है, फिर चुन-चुनकर क्यों निशाना बनाया जा रहा है?
भाई, ऐसे में प्रशासन और किसानों के बीच तनाव तो बढ़ेगा ही। देखते हैं आगे क्या होता है, लेकिन आज तो प्राधिकरण की टीम को पीछे हटना पड़ा।
ये खबर पढ़कर आपको कैसा लगा भाई? कमेंट में जरूर बताओ!
आपके आस-पास कोई ऐसी खबर हो जो देशहित से जुड़ी हो तो तुरंत व्हाट्सएप करो – 9599389900
वी न्यूज 24 सबसे पहले दिखाएगा!
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद