गुरुग्राम: कहासुनी का ऐसा बदला कि पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, 8 दिन बाद मौत
We News 24 : डिजिटल डेस्क » रिपोर्ट: रवि महेश्वरी (वी न्यूज 24 क्राइम डेस्क)
वी न्यूज 24, गुरुग्राम | 9 दिसंबर 2025 :- यार, ये सुनकर तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे। भोंडसी के रायसीना गांव में जो हुआ, वो किसी फिल्म से कम नहीं। 37 साल की नीतू नाम की महिला को उसके शराबी पति ने सिर्फ इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि ससुराल पक्ष से हुई कहासुनी की रंजिश में दिया वारदात को अंजाम।!
पुलिस वाले बता रहे हैं कि 1 दिसंबर की रात को नीतू का पति गुस्से में घर आया। पहले तो खूब झगड़ा हुआ, फिर उसने गुस्से में आकर पेट्रोल की बोतल उठाई और पत्नी पर उड़ेल दिया। माचिस जलाते देर नहीं लगी… नीतू चीखती-चिल्लाती आग की लपटों में लिपट गई। पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक 80% से ज्यादा शरीर जल चुका था।
ये भी पढ़े- जापान में 7.5 तीव्रता का भयंकर भूकंप, सुनामी की लहरें, 33 लोग घायल… PM ने तुरंत इमरजेंसी टीम गठित की
आनन-फानन में उसे सोहना के अस्पताल ले गए। वहां हालत देखकर डॉक्टरों ने कहा – “गुरुग्राम भेजो”, गुरुग्राम वालों ने देखा तो बोले – “रोहतक PGI रेफर करो”। 8 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही नीतू, लेकिन कल रात दम तोड़ दिया।
पति तो वही रात घटना के बाद फरार हो गया। अभी तक पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है। घर वाले रो-रोकर बुरा हाल बता रहे हैं। नीतू के तीन बच्चे हैं, सबसे बड़ा 14 साल का और सबसे छोटा महज 5 साल का। अब सवाल ये है कि इन बच्चों का क्या होगा?
पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) और 307 का केस दर्ज कर लिया है। SHO भोंडसी थाने ने बताया, “आरोपी पकड़ा गया है।
इलाके में लोग कह रहे हैं – “शराब ने फिर एक घर उजाड़ दिया। छोटी-छोटी बात पर इतना बड़ा कदम… भगवान किसी को ऐसी अकल न दे।”
वी न्यूज 24 इस मामले पर नजर बनाए हुए है। जैसे ही पति पकड़ा जाएगा, सबसे पहले आपको बताएंगे।
(वी न्यूज 24 – सच का आलम ये कि झूठ कहीं टिक नहीं पाता)
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद