"जापान के कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर बर्फीले कहर ने मचाई तबाही – 50 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं, एक की मौत, 26 घायल!"
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️रिपोर्ट: अंकित वर्मा
टोक्यो, 27 दिसंबर 2025। भइया, जापान में न्यू ईयर की छुट्टियों की शुरुआत ही ऐसी हो गई कि दिल दहल गया। शुक्रवार देर रात गुन्मा प्रांत के मिनाकामी कस्बे में कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर बर्फीले मौसम ने ऐसा खेल खेला कि दो ट्रकों की टक्कर से चेन रिएक्शन शुरू हो गया। पीछे से आती गाड़ियां फिसलती चली गईं, ब्रेक लगाने का नाम नहीं। देखते-देखते 50 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। एक 77 साल की बुजुर्ग महिला की जान चली गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए – इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गुन्मा प्रांत की हाईवे पुलिस ने आज सुबह बताया कि हादसा शाम साढ़े सात बजे के करीब हुआ। मिनाकामी टोक्यो से करीब 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है। वहां बर्फबारी का अलर्ट जारी था, सड़क पर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई थी। दो बड़े ट्रक आपस में भिड़े, लेन ब्लॉक हो गई। पीछे वाली कारें और ट्रक रुक नहीं पाए, एक के बाद एक टकराते चले गए। हादसे के आखिरी छोर पर आग भड़क उठी – दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड ने सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नजारा दिल दहला देने वाला था। अच्छी बात ये रही कि आग से किसी को चोट नहीं आई।
यार, ये वक्त जापान में साल के आखिरी दिनों का होता है – लोग घर जा रहे होते हैं, न्यू ईयर मनाने। लाखों लोग सड़कों पर होते हैं। NHK और क्योदो न्यूज की रिपोर्ट्स में दिख रहा है कि जली हुई गाड़ियां सड़क पर बिखरी पड़ी हैं, धुआं उठ रहा है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे का बड़ा हिस्सा बंद कर दिया – निगाता के युज़ावा इंटरचेंज से गुन्मा के त्सुकियोनो तक दोनों तरफ ट्रैफिक ठप। मलबा हटाने और जांच तक खुलने में टाइम लगेगा।
जापान में सर्दियों में ऐसे हादसे आम हैं भाई, खासकर पहाड़ी इलाकों में जहां कान-एत्सु एक्सप्रेसवे गुजरता है। बर्फ पड़ते ही सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं। टायर चेन लगाना जरूरी होता है, लेकिन रश में लोग जल्दबाजी करते हैं। इस बार भी हेवी स्नो वॉर्निंग थी, फिर भी ट्रैफिक भारी था। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि स्पीड कंट्रोल और डिस्टेंस रखना कितना जरूरी है। भारत में भी तो हिमाचल, उत्तराखंड में ऐसे ही होता है ना – बर्फ में ड्राइविंग का अलग ही रिस्क।
वी न्यूज 24 की टीम इस हादसे पर नजर रखे हुए है। घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं। ड्राइविंग करते वक्त सावधानी बरतिए भइया, जिंदगी अनमोल है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद