कोरबा: कटघोरा में युवक की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी, आईजी खुद पहुंचे मौके पर
We News 24 : डिजिटल डेस्क »✍️ रिपोर्ट: राहुल साहू
कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में एक युवक के साथ जानलेवा हमला होने के बाद उसके मौत हो गई । इस घटना से इलाका में सनसनी फैल गई लोगो के बीच दहशत का माहोल है । मामला के गंभीरता देखते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला खुद मौका पर पहुंचे।
जानकारी के मोताबिक, कटघोरा में अज्ञात हमलावरन एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया। हमला इतना जबरदस्त था कि युवक बुरी तरह घायल हो गइल। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने वाला के कटघोरा के रहने वाला बतया जा रहा है , हालांकि पुलिस अभि उसका पहचान सार्वजनिक नहीं किया है ।
घटना के खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौका पर पहुंच गयी इलाका के घेराबंदी कर जांच शुरू कर दिया । मौका से कुछ अहम सबूत भी बरामद हुआ जो फॉरेंसिक जांच खातिर भेजा गया । शुरुआती जांच से पता चला की की ये मामला आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है । बाकी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है .
युवक के मौत के बाद कटघोरा में तनाव के माहौल है । माहोल शांतिपूर्ण बना रहे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है । पुलिस आसपास केलोगो से पूछताछ कर रही है घटना के समय मौजूद लोगो संदिग्ध लोगो के बारे में जानकारी जूता रही है ।
स्थानीय निवासी के मन में डर है । इस इलाका के रहेने वाला सोनू यादव कहा , "अब ऐसी घटना होने से रात के समय घर से निकरले में भी डर ;लगता है । पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द हमलावर को पकड़े,
धन्यवाद! हमें खुशी है कि आपने वी न्यूज 24 की खबरें पढ़ीं।
आपके विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं! अगर आपको हमारी रिपोर्टिंग पसंद आई, या कोई सुझाव हो, तो नीचे कमेंट जरूर करें — आपकी राय हमें और बेहतर बनाने में मदद करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद