Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    योगी जी ने यूपी वालों को चिट्ठी लिखी – “भैया, नौकर-मजदूर रखने से पहले आधार-पहचान चेक कर लो, घुसपैठिया पकड़ा तो सीधे डिटेंशन!”

    योगी जी ने यूपी वालों को चिट्ठी लिखी – “भैया, नौकर-मजदूर रखने से पहले आधार-पहचान चेक कर लो, घुसपैठिया पकड़ा तो सीधे डिटेंशन!”


    We News 24 : डिजिटल डेस्क » Uttar Pradesh

    रिपोर्ट: अविनाश तिवारी, वी न्यूज 24


    लखनऊ | 8 दिसंबर 2025 :- उत्तर प्रदेश में गलत तरीके से रहने वालो सावधान  , यूपी में तो अब हवा ही अलग चल रही है! सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश को एक खुला खत (योगी की पाती) लिख मारा और साफ-साफ बोल दिया – “अवैध रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अबकी बार जो पकड़ा गया, वो सीधा डिटेंशन सेंटर!”

    योगी जी ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा –

    “घर में झाड़ू-पोंछा करने वाली बाई हो या फैक्ट्री-दुकान में मजदूर रख रहे हो, पहले उसका आधार कार्ड, वोटर आईडी, पुलिस वेरिफिकेशन चेक कर लो। कोई संदिग्ध लगा तो तुरंत 112 डायल करो। प्रदेश की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है!”

    चिट्ठी में क्या-क्या लिखा है? सीधा पॉइंट में समझ लो...



    ये भी पढ़े-थाईलैंड-कंबोडिया बॉर्डर पर फिर गोलीबारी! थाई सैनिक की मौत के बाद एयरस्ट्राइक, ट्रंप का सीजफायर धरा रह गया – अब क्या होगा?



    सुप्रीम कोर्ट ने भी बोल दिया – “घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाएँगे!”

    राशन, आवास, बिजली-पानी, सरकारी योजना का फायदा सिर्फ असली यूपी वाले को मिलेगा, घुसपैठिए को नहीं।

    हर जिले-मंडल में डिटेंशन सेंटर बन रहे हैं। मेरठ में तो डीएम साहब ने आज ही 500 बेड वाला सेंटर बनाने का ऑर्डर दे दिया। गाजियाबाद के नंदग्राम वाले सेंटर की तरह बनेगा।

    नगरीय निकाय, पुलिस, तहसील वाले मिलकर लिस्ट बना रहे हैं – कौन बिना कागज के रह रहा है।

    पकड़े गए तो पहले डिटेंशन, फिर डिपोर्ट!


    ग्राउंड पर क्या हो रहा है?

    लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, आगरा – हर तरफ छापेमारी शुरू।

    मोहल्ले में कोई नया किरायेदार आया या दिहाड़ी मजदूर कोई शक्ल बदल-बदल के घूम रहा है तो आरडब्ल्यूए वाले, चौकीदार, दुकानदार सब अलर्ट। लोग एक-दूसरे को वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज फॉरवर्ड कर रहे हैं – “भाई चेक कर लो, कहीं घुसपैठिया तो नहीं?”

    मेरठ के एक ठेकेदार ने बताया – “पहले 10-15 मजदूर बिना पूछे रख लेते थे। अब आधार मांग रहे हैं तो आधे भाग गए। पता चला 4-5 तो बांग्लादेशी थे!”


    ये भी पढ़े-लोकसभा में आज गूँजेगा ‘वंदे मातरम’... विपक्ष की बोलती बंद करने का मास्टरस्ट्रोक! पीएम मोदी खुद खोलेंगे चर्चा


    विपक्ष का क्या कहना?

    सपा-कांग्रेस वाले चुप्पी साधे हैं, बस इतना बोल रहे हैं – “ये लोग वोट के लिए बांटने की राजनीति कर रहे हैं।”

    लेकिन योगी सरकार का जवाब तैयार है – “जनता की सुरक्षा से बड़ा कोई वोट बैंक नहीं।”

    तो भइया, अब यूपी में नौकरानी, ड्राइवर, राजमिस्त्री, कारपेंटर कोई भी रखो – पहले बोले –

    “आधार कार्ड दिखाओ, वरना 112 पे फ़ोन लगाओ!”

    योगी जी का मैसेज साफ है – यूपी अब घुसपैठियों का ठिकाना नहीं बनेगा।


    अविनाश जायसवाल के साथ,

    वी न्यूज 24, लखनऊ 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728