Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    एसबीआई ने तकरीबन 10 हजार एटीएम पर सोलर पैनल स्थापित करने की योजना बनाई

    नई दिल्ली  /समाचार



    प्रतीकात्मक तस्वीर
    नई दिल्ली :देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए  एक अहम् फैसला लिया है  है. एसबीआई ने तकरीबन 10 हजार एटीएम  पर सोलर पैनल स्थापित करने की योजना बनाई है. बैंक के एक अध‍िकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

    बैंक के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार ने मंगलवार  को कहा कि मौजूदा समय में बैंक के तकरीबन 1200 एटीएम केंद्र सौर ऊर्जा से संचालित होते हैं.

    उन्होंने जानकारी दी कि अगले दो साल के दौरान यह संख्या बढ़ाई जाएगी. इन दो सालों में सोलर पैनलों की संख्या 10 हजार एटीएमों तक पहुंचाई जाएगी.


    भारतीय स्टेट बैंक लगातार पर्यावरण के संरक्षण को मध्यनजर रखते हुए ऐसे कदम उठा रहा है. इससे पहले उसने देश भर में स्थ‍ित अपने 150 भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाया है. प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी और भी ऐसे स्थान चिन्ह‍ित किए जा रहे हैं, जहां पर इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा.

    प्रशांत ने कुमार  कहा कि हमारा लक्ष्य अगले साल तक बैंक की करीब 250 इमारतों पर सोलर पैनल लगाने का है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में एसबीआई इलेक्ट्र‍िक वाहनों के इस्तेमाल पर फोकस करेगा.

    प्रशांत के मुताबिक पारंपरिक ईंधन का इस्तेमाल कम करने की खातिर बैंक 2030 तक अपने सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलेगा. इस खातिर योजना बनाई गई है.

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728