Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    दक्षिण कोरिया : मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र को बंद करने पर सहमत हो गए हैं.

    नई दिल्ली /अंतराष्ट्रीय /समाचार


    नई दिल्ली : परमाणु युद्ध की धमकी देने वाला देश नॉर्थ कोरिया अब परीक्षण स्थल बंद करने जा रहा है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अपने एक मुख्य मिसाइल परीक्षण और प्रक्षेपण केंद्र को बंद करने पर सहमत हो गए हैं.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किम अमेरिका के साथ स्थगित वार्ता फिर से शुरू करने के एक स्पष्ट संकेत के रूप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं. यह सहमति पीख्वावोन सरकारी अतिथि गृह में किम और मून के बीच एक ऐतिहासिक शिखर बैठक में बनी.

    आईएएनएस के मुताबिक, मून ने कहा कि दोनों नेता परमाणु निरस्त्रीकरण का कोई रास्ता निकालने पर सहमत हुए. किम ने इस सहमति को कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य शांति की दिशा में बढ़ा एक कदम बताया. उन्होंने निकट भविष्य में सियोल का दौरा करने की भी आशा व्यक्त की. तब वह ऐसा करने वाले पहले उत्तर कोरियाई नेता होंगे.

    शिखर बैठक के बाद मून ने किम के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उत्तर कोरिया संबंधित देशों के विशेषज्ञों की भागीदारी में अपना दोंगचांग-री मिसाइल इंजन परीक्षण केंद्र और मिसाइल लॉन्च पैड को स्थायी रूप से बंद करने पर सहमत हो गया है.

    उन्होंने आगे कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका के जवाबी कदमों के आधार पर, योंगब्योंग परमाणु केंद्र को स्थायी रूप से बंद करने जैसे अतिरिक्त कदम उठाने पर भी सहमत हो गया है.

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728