6 सितंबर के बंद को लेकर खुफिया एजेंसी अलर्ट
मध्यप्रदेश /समाचार
![]() |
| चित्र दैनिक भास्कर |
ग्वालियर। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में गर्माए माहौल में मंगलवार को स्वाभिमान सम्मेलन में राजपूत करणी सेना की एंट्री से प्रशासन और पुलिस दोनों सकते में हैं। यहां आयोजन की परमिशन राजपूत करणी सेना को आगे रखते हुए नहीं ली गई थी बल्कि करणी सेना का नाम शामिल होने वालों में लिखे थे। स्वाभिमान सम्मेलन में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की हुंकार और राजपूत करणी सेना की खुली चुनौतियों से सवर्ण आंदोलन को और हवा मिली है,यही अफसरों को परेशान किए हुए है। शाम को ही 11 सितंबर तक धारा-144 लगाए जाना, इसका सीधा संकेत है। अब पुलिस और प्रशासन की नजर 6 सितंबर को होने वाले भारत बंद पर है। अफसर अब और ज्यादा अलर्ट मोड पर आ गए हैं। वहीं अब प्रदेशभर और दूसरे राज्यों में भी स्वाभिमान सम्मेलन की राजपूत करणी सेना ने घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद