मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के बाद भी नहीं हुआ पुनौरा में नहीं शुरू हुआ मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य
सीतामढ़ी /समाचार
जगत जननी मां सीता के प्राकट्य अवसर सीता नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार की उपस्थिति में राज्य सरकार ने पुनौराधाम में प्राकट्य स्थल के पुनरुद्धार और विकास के लिए 28 करोड़ 52 लाख रूपये देने की घोषणा की थी। साथ ही तत्काल 10 करोड़ रुपये विमुक्त कर पर्यटन विकास निगम के माध्यम से कार्य शुरू किये जाने की बात पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कही थी।
मुख्यमंत्री ने मिथिला संस्कृति शिरोमणि इस स्थल के पुनरुद्धार और विकास के लिए के लिए तेजी से कार्य शुरू किए जाने का भरोसा जगत जननी मां सीता के प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की मौजूदगी में कही थी।
इतना नहीं इस स्थल से जुड़े हलेश्वर स्थान तथा पंथपाकड़ आदि के भी पुनरुद्धारऔर विकास के लिए केन्द्र सरकार से दिलाने का भरोसा दिलाया था। किन्तु चार महीने बीत जाने और पांचवा महीने शुरू हो जाने के बाद अब तक एक रुपये का कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। मालूम हो कि कार्य का शुभारंभ नहीं हो सकने के कारण लोगों में अब इसके प्रति विश्वास कम होने लगा है। उन्होंने कहा है कि इसका निर्माण सीता माता की अस्मिता से जुड़ा हुआ है।
![]() |
| सीतामढ़ी पूनौरा मंदिर फाइल चित्र |
मुख्यमंत्री ने मिथिला संस्कृति शिरोमणि इस स्थल के पुनरुद्धार और विकास के लिए के लिए तेजी से कार्य शुरू किए जाने का भरोसा जगत जननी मां सीता के प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की मौजूदगी में कही थी।
इतना नहीं इस स्थल से जुड़े हलेश्वर स्थान तथा पंथपाकड़ आदि के भी पुनरुद्धारऔर विकास के लिए केन्द्र सरकार से दिलाने का भरोसा दिलाया था। किन्तु चार महीने बीत जाने और पांचवा महीने शुरू हो जाने के बाद अब तक एक रुपये का कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। मालूम हो कि कार्य का शुभारंभ नहीं हो सकने के कारण लोगों में अब इसके प्रति विश्वास कम होने लगा है। उन्होंने कहा है कि इसका निर्माण सीता माता की अस्मिता से जुड़ा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद