Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सेना में फेरबदल की तैयारी

    नई दिल्ली/समाचार

    नई दिल्ली:भारतीय सेना में सितंबर महीने के आखिर में कई बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. कोलकाता स्थित पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा को मध्य कमान में भेजा जा रहा है.
    प्रतीकात्मक तस्वीर 

    वहीं सेना की प्रशिक्षण कमान के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने उनकी जगह पूर्वी कमान भेजे जा सकते हैं. लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने दिसंबर 2019 में अगले सेना प्रमुख के दावेदारों में एक हैं.

    मध्य कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी और दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रॉबिन सोनी सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

    सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा को तीसरी बार सेना कमांडर के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है. उन्हें कोलकाता स्थित पूर्वी कमान से लखनऊ स्थित मध्य कमान में भेजे जाने की तैयारी है.

    अभय कृष्णा के सबसे पहले जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिम कमान का कमांडर बनाया गया था. इसके बाद उन्हें पूर्वी कमान में भेजा गया था. यह कमान सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत चीन सीमा की निगरानी करती है.

    इस फेरबदल में यह संभावना भी है कि लेफ्टिनेंट जनरल पीएस राजेश्वर को पदोन्नति देकर सेना कमांडर बनाया जा सकता है. उन्हें दक्षिणी कमान की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चोपड़ा को शिमला स्थित ट्रेनिंग कमान की जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है.

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728