Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    मोदी सरकार पर बरसे तोगड़िया, बोले- राम को धोखा दे मुस्लिम बीवियों के वकील बन गए बीजेपी वाले



    नरेंद्र मोदी और प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)

    उत्तर प्रदेश /बरेली /समाचार 
    उत्तर प्रदेश बरेली:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने यहां तीन तलाकअध्यादेश के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाते हुए तोगड़िया ने दो टूक कहा कि राम के नाम पर वोट लेने वाले आज उन्हें भुलालकर तीन तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम बीवियों के वकील बन गए हैं। 


    'राम मंदिर बनाने के लिए मिला था वोट' 
    उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बने चार साल से अधिक समय हो जाने के बाद भी अभी तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की गई है। तोगड़िया ने कहा, 'जनता ने उन्हें राममंदिर का वकील बनने के लिए वोट दिया था, लेकिन वे तीन तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम बीवियों के वकील बन गए। राम को धोखा दे दिया है।' 

    'खुद के लिए 500 करोड़ का ऑफिस, टांट में राम' 
    तोगड़िया अपने संगठन के विस्तार देने के लिए गुरुवार को बरेली पहुंचे थे। यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में 500 करोड़ रुपये का आलीशान कार्यालय बना डाला। मगर अयोध्या में रामलला अभी तक टांट पर बैठे हैं। बीजेपी ने लोगों के साथ धोखेबाजी की है। 
    'बीजेपी सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए' 
    उन्होंने कहा, 'इस सरकार ने अपने किए वादे पूरे नहीं किए। अबकी बार हिंदुओं की सरकार, अबकी बार राममंदिर बनाने वाली सरकार, अबकी बार किसानों का कर्ज माफ करने वाली सरकार, अबकी बार सस्ता पेट्रोल डीजल, सस्ती शिक्षा और युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाली इस सरकार ने अभी तक इनमें से एक भी काम नहीं किया है।' 

    'सिर्फ मुंह से पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही सरकार' 
    तोगड़िया ने कहा, 'एससी/एसटी कानून पर मोदीजी कहते हैं कि कोर्ट नहीं, संसद निर्णय लेगी और जब राम मंदिर बनाने की बात आती है तो कहते हैं संसद नहीं, कोर्ट निर्णय करेगा।' पत्रकारों के एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'बीएसएफ के एक और जवान का सिर काट लिया गया। यह सरकार पाकिस्तान को भी सबक नहीं सिखा पाई है। सिर्फ मुंह से ही मुंहतोड़ जवाब दी जा रही है।' 

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728