Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    पीएम ने दिल्ली में रखी IICC की आधारशिला, बोले- 'एक छत के नीचे मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं'

    नई दिली /समाचार @Waors2
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दिल्ली में इंडियन इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आईआईसीसी, दिल्ली के भीतर एक मिनी शहर के रूप में होगा. उन्होंने कहा कि आईआईसीसी में एक ही छत के नीचे कन्वेंशन हॉल, एक्सपो हॉल, मीटिंग हॉल, होटल्स, मार्केट, ऑफिस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
    It will be like a mini city within Delhi. In one single campus, there'll be convention hall, expo hall, meeting hall, hotels, market, offices&serveral other facilities: PM Modi at the India International Convention & Expo Centre (IICC) foundation stone laying event.
     पीएम मोदी ने कहा कि 25,000 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट देश के 80 करोड़ युवाओं के दृष्टिकोण और ऊर्जा के केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आईआईसीसी सिर्फ एक कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर नहीं बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक वाइब्रेंट केंद्र होगा.
    This project worth Rs.26,000 cr will emerge as centre of attitude&energy of 80 cr youth. It's not just a convention&expo centre but vibrant centre for domestic&international business:PM Modi at India International Convention&Expo Centre (IICC) foundation stone laying event.
     आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आईआईसीसी के लिए धौला कुआं से द्वारका तक मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में सफर किया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने मेट्रो का यह सफर 18 मिनट में पूरा किया.
    PM Narendra Modi rides metro from Dhaula Kuan to Dwarka, enroute to the India International Convention & Expo Centre (IICC) foundation stone laying event.
     पीएम मोदी ने द्वारका के सेक्टर-25 में इंडियन इंटरनेशनल कॉन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखी. मोदी दूरस्थ स्थलों पर पहुंचने के लिए अक्सर मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वीवीआईपी हस्ती की आवाजाही की वजह से यातायातद बाधित न हो और जाम की स्थिति नहीं आए.

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728