Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी जिले: को प्रदूषण से निजात दिलाने की कवायद शुरू हो गई है।

    बिहार/:सीतामढ़ी/समाचार 

    बिहार सीतामढ़ी: जिले को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीतामढ़ी जिला के जिलाअधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी शिवचन्द्र प्रसाद और डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शहर एवं आसपास के इलाके में सड़क किनारे संचालित सभी गिट्टी व बालू भंडारण दुकानों की गहन जांच की गयी। इस दौरान पाया गया कि पूपरी (जनकपुर रोड) स्टेंशन पर रैंक प्वाइंट होने के कारण रैकर द्वारा आनन-फानन में बिना किसी मंजूरी लिए भारी पैमाने पर गिट्टी व बालू का स्टोर (भंडार) किए जाने का मामला सामने आया। जांच में कई ऐसे रैकर पाए गए, जिन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन दे रखा है। लेकिन, उन्हें अभी तक लाइंसेस नहीं मिला उसके बावजूद वर्षों से प्लॉ¨टग का काम बिना रोक टोक चल रहा है । यह भी पता चला कि बहुत ऐसे व्यवसायी है जो गैर कानूनी तरीके से इस धंधे को संचालित कर रखा है। अधिकारियों ने बताया कि जिला में प्रदूषण की समस्या विकराल बनती जा रही है। यहां सड़क किनारे लगभग दो दर्जन गिट्टी व बालू का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा  है। इससे इलाके में प्रदूषण की समस्या हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी स्थानों की जांच और मुआयना कर ली गई है और रिपोर्ट डीएम को सौंपा जाएगा। बताया कि डीएम के आदेश के बाद अगला कार्रवाई की जाएगी।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728