Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की खुद करेगी मॉनिटरिंग SC





    बिहार/पटना /समाचार 
    बिहार पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई में कोर्ट ने मामले की मीडिया रिपोर्टिंग से रोक हटाने का निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रजेश ठाकुर, मंजू वर्मा व उनके पति चंदेश्वर वर्मा के खौफ को लेकर कहा है कि इतना खौफ कि कोई भी उनके खिलाफ कोई बोलने को तैयार नहीं है।कोर्ट ने साथ ही बिहार सरकार को आदेश दिया है कि जिन लड़कियों को

    Suprim Court India
     शेल्टर होम से कहीं और शिफ्ट किया गया है उस बारे में हलफनामा दायर करें और शेल्टर होम को दिए गए साढ़े चार करोड़ रुपये कहां गए? इसका भी जवाब दे।सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में पटना हाईकोर्ट के उस आदेश को रद कर दिया था, जिसमें नई जांच टीम बनाने की बात कही गई थी।मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 18 सितंबर को हुई सुनवाई में सवाल किया था कि मामले की जांच के लिए नई टीम बनाने का कोई औचित्य नहीं है, इससे जांच भी प्रभावित हो सकती है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

    वहीं बालिका गृह कांड मामले में सीबीआइ की जांच की मॉनिटरिंग पटना हाइकोर्ट के जिम्मे है। पटना हाइकोर्ट ने मामले की मीडिया रिपोर्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था और कहा था कि इससे जांच प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। इसके बाद इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर आज कोर्ट गाइडलाइन जारी कर सकती है।
    गौरतलब है कि टिस की अॉडिट रिपोर्ट से मुजफ्फरपुर बालिका गृह में चालीस बच्चियों और महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण के मामले का खुलासा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस मामले के खुलासे के बाद बिहार की तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा भी देना पड़ा था।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728