Header Ads

 


  • Breaking News

    सीतामढ़ी ;नगर परिषद द्वारा हर घर नल का जल अभियान

    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार कैमरामैन/पवन साहके साथ /रिपोर्टर संजू गुप्ता editor:-दीपक कुमार 

    सीतामढ़ी। नगर परिषद द्वारा हर घर नल का जल एवं कच्चे मकान वाले को पक्के मकान के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और मुलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का अभियान 

    बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने सबसे पहले सीतामढ़ी नगर परिषद के गरीबों को आवास मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत वर्ष 2018-2019 में नगर परिषद क्षेत्र के 1574 लोगों को आवास निर्माण के लिए राशि भी मुहैया करा दी गयी है। वहीं सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और मुलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की  पहल आरम्भ  कर दी गयी है। इसके लिए गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय व पूर्व सभापति और वर्तमान पार्षद सुवंश राय के साथ पार्षद संजय शर्मा ताहिर,  जयनरायण राउत, जितेंद्र प्रसाद,महेश कुमार,मनीष कुमार, और नगर परिषद के कर्मचारी मुन्ना पांडे के साथ। शहर के वार्ड का निरिक्षण किया गया  निरिक्षण करने वाले वार्डो में 2, 3, 4 और 13 का निरीक्षण किया गया । इस दौरान हाल ही में बने सड़कों औरआवास का निरीक्षण किया गया । साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया गया |

    कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा

    कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अब आवास के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। वे खुद हर सप्ताह बारी-बारी से सभी वार्डो का दौरा करेंगे  और वास्तविक स्थिति देख कर लाभ पाने वाले व्यक्ति के आवेदन पर प्रधानमंत्रीआवास योजना की मंजूरी देंगे। जिनके पास पक्के मकान है |उन्हें आवास का लाभ नहीं मिलेगा।निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने छप्पर व प्लास्टिक टांग कर रहने वाले बरिब लोगो की स्थिति देखी और आवास का आश्वासन दिया। कई मोहल्ले में सड़क व नाला निर्माण तथा हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए संबंधित कागजी कार्रवाई का निर्देश भी दिया। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad