Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहार वासियों के खुशबरी अब बिहार से सीधी उडान गुजरात के लिए


    बिहार/पटना/समाचार 
    पटना:बिहार के व्यवसायियों को अब कारोबार के सिलसिले में अहमदाबाद और गुजरात के प्रमुख शहरों में जाना आसान हो गया है। अहमदाबाद से पटना तक स्पाइसजेट ने सोमवार से नियमित सीधी विमान सेवा शुरू कर दी है।

    सोमवार को अहमदाबाद से आने वाली पहली फ्लाइट फुल रही। 189 यात्री पटना पहुंचे जबकि यहां से 178 यात्री अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। विमान ने पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया तो यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। पहले दिन 15 मिनट विलंब से फ्लाइट पहुंची।


    स्पाइस जेट के क्षेत्रीय प्रबंधक एस.जेड. हसन ने बताया कि अहमदाबाद व्यापार का प्रमुख केन्द्र है। बिहार के व्यापारी रोजाना किसी न किसी रास्ते गुजरात जाते हैं। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया था। छात्रों व व्यवसायियों के साथ ही नौकरीपेशा लोगों को भी सहूलियत होगी। स्पाइस जेट की ओर से केक काटकर खुशी का इजहार किया गया।


    मौके पर एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक एमके चौधरी ने कहा कि विमान सेवा से न केवल व्यवसायियों, बल्कि पर्यटकों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के डिप्टी जीएम एटीसी संतोष कुमार एवं सीआइएसएफ के कमांडेंट विशाल दुबे व संदीप कुमार के साथ ही स्पाइस जेट के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


    यह भी पढ़ें:-29 अक्तूबर को पटरी पर उतरेगी देश की पहली ‘इंजन-रहित’ ट्रेन 18


    एक घंटे 25 मिनट की हवाई यात्रा 

    पहले अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को 31 घंटे तक ट्रेन में बैठकर यात्रा करनी पड़ती थी। अब वे 1 घंटे 25 मिनट में फ्लाइट से यह दूरी तय कर सकेंगे। ट्रेन से 31 घंटे की एसी- 2 यात्रा का जहां 2600 रुपये किराया है, वहीं महज 3200 रुपये देकर लगभग डेढ़ घंटे में अहमदाबाद से पटना तक की 1770 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय की जा सकती है।

    आगमन-प्रस्थान समय  


    अहमदाबाद से प्रस्थान - 12:30 बजे


    पटना आगमन -       13:55 बजे


    पटना से प्रस्थान -     14:25 बजे


    अहमदाबाद आगमन - 16:25 बजे


     किराया 

    पटना से अहमदाबाद-  3,200 रुपये

    अहमदाबाद से पटना -   3,399 रुपये


    - 3200 रुपये किराया, 1 घंटे 25 मिनट में तय हो रही दूरी 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728