सीतामढ़ी:यात्री बस और टेम्पो के बीच हुई टक्कर
बिहार /सीतामढ़ी /समाचार
कैमरामैन/पवन/साह/रिपोर्टर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी। मुजफ्फरपुर हाईवे 77 पर प्रेमनगर गांव के पास सोमवार को यात्री बस और टेम्पो के बीच हुई टक्कर में जहां टेम्पो चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए, वहीं घटना से नाराज लोगों ने जाम कर हंगामा किया। साथ ही बस पर पथराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की। लोगों के आक्रोश को देख चालक समेत बस के सभी बस कर्मी फरार हो गए।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया। मां गायत्री ट्रैवल्स की
ये भी पढ़े ;-बिहार वासियों के खुशबरी अब बिहार से सीधी उडान गुजरात के लिए
मां गायत्री ट्रैवल्स की दुर्घटना ग्रस्त बस नंबर बीआर 06पीडी-4336 को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया। हादसे में जख्मी टेम्पो चालक प्रेमनगर निवासी पंकज कुमार व उसके जीजा टिकौली निवासी राम नारायण साह को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। बताया गया है कि पंकज अपने बहनोई को लेकर टेम्पो से टिकौली गांव जा रहा था। मां गायत्री ट्रैवल्स की बस यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रही थी। इसी बीच प्रेमनगर डाय वर्सन के पास मां गायत्री ट्रैवल्स की बस की टेम्पो से टक्कर हो गई। घटना के बाद बस चालक ने बस लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन, स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया, और हंगामा करने लगे। इस दौरान गुस्साए भीड़ ने पथराव कर बस को तोड़ फॉर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद