Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पस्त हुई झारखंड




    झारखण्ड /खेल /समाचार 


    जमशेदपुर : बल्लेबाजों के खराब पर्दर्शन ने झारखंड हार का मुह देखना पड़ा। सूरत में खेले जा रहे अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश ने उसे चार विकेट से पराजित कर दिया। टूर्नामेंट में झारखंड की यह दूसरी हार है। इससे पहले मध्य प्रदेश के खिलाफ भी उसे हार का सामना करना पड़ा था।
    झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 135 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज कुमार कुशाग्र व कुमार करण शून्य पर आउट हो गए। श्रेष्ठ सागर और अंकित कुमार ने 21-21 और आयुष ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। यूपी की ओर से पुरानक त्यागी और शिवम शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जवाबी पारी खेलने उतरी प्रदेश ने ध्रुव चंद जुरेल की 57 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 41.5 ओवर में छह विकेट पर जीत के लिए जरूरी 136 रन बना लिए। झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा ने तीन तथा युवराज कुमार, मनीषी और पंकज यादव ने एक-एक सफलता अर्जित की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728