सीतामढ़ी:रून्नीसैदपुर में सब इंस्पेक्टर पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास
बिहार सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर /समाचार
सीतामढ़ी : बिहार में आम जनता के सुरक्षा करने वाले बिहार पुलिस भी सुरक्षित नहीं है |कहने का मतलब कानून का तो डर मानो बिहार में खत्म ही हो गयी है तभी तो बीते दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है |
बीते सोमवार को रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा में सोमवार की देर शाम शराब के नशे में धूत असमाजिक तत्वों ने रून्नीसैदपुर थाने के सब इंस्पेक्टरअखिलेश कुमार सिंह पर हमला कर दिया। लोहे के रॉड से प्रहार कर जहां सब इंस्पेक्टर को जख्मी कर दिया, वहीं उसकी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया। जब ये सूचना रून्नीसैदपुर थाने को मिली तो पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, तब तक अपराधी भागने में कामयाब रहे।
जख्मी सब इंस्पेक्टर का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घटना की बाबत मंगलवार को सब इंस्पेक्टरअखिलेश ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गाढ़ा गांव निवासी जीतेंद्र साह व राजेश कुमार तथा प्रेमनगर बहोरी टोला निवासी वीरेंद्र ठाकुर को नामजद किया है।
दर्ज प्राथमिकी में ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी के पर जानलेवा हमला कर सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास करने, शराब के नशे में धूत होकर गाली-गलौज व हंगामा करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार रून्नीसैदपुर थाने के इंस्पेक्टरअखिलेश कुमार सिंह को दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था की बहाली को लेकर गाढ़ा गांव में प्रतिनियुक्त किया गया है।
सोमवार की शाम वे ड्यूटी पर थे। इस दौरान गाढ़ा मंदिर के समीप शराब के नशे में हंगामा व गाली गलौज कर रहे इन आरोपियों को जब उन्होंने शांत कराना चाहा तो सभी आरोपी आक्रोशित होकर उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। जबकि एक आरोपी जीतेंद्र ने सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया। जमादार ने अपनी पिस्टल को बचाने का प्रयास किया तो राजेश नामक युवक ने रॉड से हमला कर दिया। रॉड से बचने के दौरान उनकी बाएं हाथ की अंगुली गंभीर रूप से चोटिल हो गई। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक शिव अमित प्रकाश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद