सर्वोदय मंडल सीतामढी की टीम का भोरहा दौरा।
बिहार /सीतामढ़ी/समाचार
कैमरामैन/पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता
-
सीतामढ़ी : जिला सर्वोदय मंडल सीतामढी की टीम ने आज साम्प्रदायिक झगडे मे गौशाला चौक सीतामढी के समीप मारे गये भोरहा निवासी जैनुल अंसारी (82) के परिजनो तथा घायल बशीर अंसारी से मुलाकात की तथा घटना की जानकारी ली।मृतक के पुत्र अखलाक तथा अशरफ जो सिलाई कारीगर है |
घटना की खबर सुनने के बाद पंजाब तथा सूरत से अपने घर लौटा है| तथा पोता शब्बील अंसारी ने बताया कि मेरे पिता बहन के यहा राजोपट्टी से मिलकर आ रहे थे कि गौशाला चौक सीतामढी के समीप हमलावरों ने उनकी हत्या कर आग के हवाले कर दिया, यह घोर अन्याय है ।
ये भी पढ़े :-सीतामढ़ी:बाल गोपाल मेले का आयोजन
प्रशासन शीघ्र न्याय देकर हत्यारो को गिरफ्तार करे। घायल शबीर ने बताया कि वह कपरौल से डा अहमद के यहाँ से कपरौल-सीतामढी रिग बाँध रोड से लौट रहा था कि रेल क्रासिग के समीप पीछे से माथे पर हमला तथा मारपीट किया फिर मरा समझ छोड़ दिया गया ।
ये भी पढ़े ;-सीतामढ़ी :खनुआ घाट में टवेरा-टेम्पो की टक्कर में तीन महिलाएं जख्मी, रेफर
सर्वोदय मंडल सीतामढी के अध्यक्ष डा आनंद किशोर,उपाध्यक्ष लालबाबू मिश्र तथा अन्य साथियों ने ग्रामीण कलिमुल्ला अंसारी, अनवारूल हक, सुलेमान अंसारी ,जलालुदीन अंसारी से भी बाते की सभी ने गौशाला चौक पर पुलिस रहने के बावजूद इतनी बडी घटना पर गहरा आश्चर्य व्यक्त किया ।
ये भी पढ़े :-सीतामढ़ी:यात्री बस और टेम्पो के बीच हुई टक्कर
सर्वोदय के साथियों ने हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी ,मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा तथा एक परिजनों को सरकारी सेवा मे लेने,पूरे मामले की जाच कराने की मांग सरकार तथा प्रशासन से की है इसी प्रकार घायल शबीर जो परिजनों का जीवन यापन करता रहा है |
उसे चिकित्सा तथा स्वस्थ होने तक परिजनों के भरण पोषण हेतु उचित आर्थिक सहायता मुहैय्या कराने की प्रशासन से मांग की है। डा किशोर ने बताया सीतामढी को साम्प्रदायिक तनाव से स्थायी रूप से मुक्ति हेतु सभी राजनीतिक दलों सामाजिक संगठनों प्रवुद्धजनो तथा प्रशासन को एक साथ प्रयास करने की आवश्यकता है ।इस बावत सर्वोदय मंडल सीतामढी मुख्य मंत्री को भी ज्ञापन भेजेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद