Header Ads

 


  • Breaking News

    सीतामढ़ी :बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाद से बदत्तर


    बिहार /सीतामढ़ी/बैर्गिनिया /समाचार 
    स्थानीय रिपोर्टर/कैमरामैन/पवन साह 
    editor-दीपक कुमार 

    बैरगनिया(ए.स.)। विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने गुरूवार को  बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर बदतर व्यवस्था के साथ घोर अनियमितता पाकर नाराजगी जतायी व इस मुद्दे को जनहित में परिषद में उठाने की बात कही है।

    विधान पार्षद श्री  महतो अस्पताल के अंदर बेड को तितर -बितर,ओटी में फैली गंदगी, दवा का बिखरा पड़ा होना,शौचालय में सफाई नही, किचन शेड का बंद रहना,अस्पताल में मात्र एक महिला मरीज को भर्ती पाया गया जबकि चिकित्सक अनुपस्थित  तथा अन्य कर्मचारी को मोबाइल  में विडियो देखने में व्यस्त पाया। 

    सूत्रों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की कमी के कारण मरीजों का समुचित उपचार नहीं होने व सुविधा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में चिकित्सक ज्यादातर मरीजों को सदर अस्पताल रेफर कर देते है।निरीक्षण में विधान पार्षद के साथ जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष हिमराज राम,स्थानीय जिला पार्षद प्रश्री महतो ने प्रभारी चिकित्सक डॉ0 जितेंद्र शाही से मिलकर उनसे व्याप्त कुव्यवस्था के मामले में पूछताछ की। 

    विधान पार्षद ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,पताही का निरीक्षण किया तो बन्द पाया व ग्रामीणों ने जानकारी दी कि यह अस्पताल सिर्फ कागज पर ही चलता है।मालूम हो कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,बैरगनिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप मे परिवर्तित हुये एक बर्ष से अधिक होने के बावजूद यह अपनी सुविधाओं के लिए तरस रहा है।तिनिधि मो0 तनवीर अली खां उर्फ पपलू खाँ, बोखरा के जिला पार्षद संदीप पटेल, जदयू अघोगिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार शामिल थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad