बिहार/सीतामढ़ी/समाचार कैमरामैन पवन साह के साथ रिपोर्टर संजू गुप्ता editor-दीपक कुमार
सीतामढ़ी:अब समान्य रूप से शहर में शांति व्यवस्था कायम हो गयी है और आम लोग चैन और सकून महसूस कर रहे है|गरीब और मजुदुर अब अपने-अपने काम पर लौटने लगे है|सीतामढ़ी की धरती अब थोडा-थोडा मुस्कुराने लगी है|इसी मुसुकुराहट को बरकरार रखने लिए|
पुलिस प्रसासन पूरी चौकसी बरते हुए है | की फिर किसी तरह का अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए प्रसासन और राजनेता की प्रयास जारी है और सब अपने अपने सन्देश ले कर दोनों समुदायों के बिच जा रहे है|जिससे दोनों समुदाय का जो आपस में एक दुसरे के प्रति गलत फहमी दूर हो|
इसी कड़ी में सबसे पहले सीतामढ़ी जिला के डिएम रंजित कुमार ने कहा की अब सीतामढ़ी जनजीवन समान्य हो रही है |और लोगो से आग्रह है की वो आपस में मिल जुल कर रहे |शहर में निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का माध्यम से देखा जा रहा है की किसके घर के छत पर ईट और पत्थर है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है| 27 लोगो की गिरफ्तार किया गया है उन पर कड़ी से कड़ी क़ानूनी घारा लगा रहे है|की आने वाले समय में इस तरह की घटना ना हो|डिएम ने कहा की हमे लोगो को ये सन्देश देना है की सीतामढ़ी एक एतिहासिक शहर इस इस शहर का मान सम्मान बचाए रखने के लिए मै लोगी से अपील करता हु |साथ ही एक सवाल भी है लोगो से क्या हम ऐसे सहन शील हो गिये है की डॉ आदमी के ईट फैकने के बाद डॉ समुदाय आपस में लड़ने लगती है|क्या हम इतने कम मानसिकता वाले लोग हो गये है|ऐसी मानसिकता से किसी समाज का भला नहीं होता है |हमारे बिच कोई भी शरारती तत्व दिखे तो उसे पकड कर पुलिस के हवाले कर दे |
Author Details WE NEWS 24 एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो समाज, र
WE NEWS 24 एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो समाज, राजनीति, धर्म, शिक्षा, अपराध, ग्रामीण विकास और मानवाधिकार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक और तथ्य-आधारित रिपोर्टिंग करता है।
हमारा लक्ष्य केवल खबरें दिखाना नहीं, बल्कि उन सच्चाइयों को उजागर करना है जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया अक्सर अनदेखा कर देती है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद