सीतामढ़ी:सरदार पटेल की जयंती रक्तदान शिविर का आयोजन
बिहार//सीतामढ़ी/समाचार
सथानीय रिपोर्टर पवन साह
सीतामढ़ी:लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती व आइरन लेडी इंदिरा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के तहत ननदीपत हास्पिटल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनकिया गया ।
दिल्ली से आये राष्टीय संगठक बिहार प्रभारी बलराम सिंह भदौरिया, प्रदेश संगठक जिला प्रभारी डा. राजीव कुमार काजू ,प्रदेश प्रतिनिधि विमल झा व रकटू प्रसाद तथा डा. वरून कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया |
उदघाटन ।जिला मुख्य संगठक आलोक कुमार, संगठक संजय शर्मा, राहुल दिवेदी, भगवान यादव, शिवहर से समरेनद्र व चंद्रशेखर सिंह आदी नेताओ ने रक्तदान करते हुऐ कहा कि हमारे नेताओ ने जान की परवाह न करते हुऐ अपने प्राणो की आहुति दी, हम सब को जरूरतमंदो के लिए सबसे बड़ा दान रक्तदान करना चाहिए।
सभी रक्तदाताओ को डा. बरुण कुमार ने सम्मानीत किया। कांग्रेस नेताओ ने श्री बलराम सिंह भदौरिया को शाल ओढाकर व सीतामढी का प्रतिक चिंह देकर सम्मानित किया

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद