Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी:बाइक दुर्घटना में दो लोग घायल




    बिहार/बैरगनिया/समाचार 
    स्थानीय /रिपोएर्टर पवन साह 
    सीतामढ़ी:बैरगनिया(ए.स.)।नगर के सेखौना गाँव के पास हुई बाइक दुर्घटना में बाबा विश्वनाथ पाठक सहित दो लोग घायल हो गए है।

    चिकित्सक ने घायल पाठक को चिंताजनक स्थिति में सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 जितेंद्र कुमार शाही ने बताया कि बाइक दुर्घटना में घायल नगर के वार्ड नम्बर-13 निवासी व रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित स्वंयम्भू बाबा जागेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ पाठक व पचटकी निवासी मंटू सहनी को इलाज हेतु कुछ लोगों ने अस्पताल लाया|


    जहाँ प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति में श्री पाठक को रेफर कर दिया गया है जबकि मंटू का इलाज चल रहा है।अनि विजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलों के होश आने के बाद उनके बयान के बाद ही कानून सम्मत करवाई की जाएगी।मालूम हो कि श्री पाठक सेखौना में हो रहे यज्ञ में शामिल होने मंटू के साथ जा रहे थे तभी बाइक दुर्घटना हुई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728