आप पार्टी : आप का दान, राष्ट्र का निर्माण नाम चंदा इक्कठा के लिए कैम्पेन शरू किया है |
नई दिल्ली/राजनीति/समाचार
नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सोमवार से चंदा जुटाने के लिए एक नया अभियान शुरू करने जा रही है. 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' नाम से आम आदमी पार्टी एक नया अभियान शुरू करेगी. खुद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि 'आज आम आदमी पार्टी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है कि इमानदारी से साढ़े तीन साल दिल्ली की सरकार संचालित करने के बाद आगे पार्टी को संचालित करने के लिए और आगामी दिनों के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की दिक्कत आ रही है. अरविंद केजरीवाल के पास पार्टी को संचालित करने के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी पड़ रही है. पैसे नहीं हैं पार्टी के पास. इसलिए पार्टी ने बहुत विचार किया कि अगर ईमानदार राजनीति के सिस्टम को आगे बढ़ाना है तो एक सिस्टम विकसित करना पड़ेगा जिससे जनता के सहयोग से पार्टी को संचालित किया जा सके.'
ये भी पढ़े :2019राजस्थान के रास्ते केंद्र की तैयारी में यूं जुटी बीजेपी
केजरीवाल ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और भविष्य इस बात का गवाह होगा कि आज के दिन कैसे एक व्यवस्थित तरीके से जनता के चंदे से राजनीति करने की शुरुआत की गई। सब लोग जानते हैं कि आम आदमी पार्टी जनता के चंदे से चलती है। अभी तक चंदा लेने की प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप नहीं दिया गया था। मगर अब देशभर से और देश के बाहर रहने वाले भारतीयों से पार्टी व्यवस्थित रूप से फॉर्म भरवा के हर महीने चंदा लेने की शुरुआत करने जा रही है। यह पूरी दुनिया की राजनीति में एक नया एक मॉडल साबित होगा कि जनता के पैसे से ईमानदार राजनीति कैसे की जाती है। उन्होंने दिल्ली के सभी लोगों से पार्टी को चंदा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कई सारे चुनाव आने वाले हैं, मगर पार्टी के पास भी पैसा नहीं है। इसलिए जितने भी अब जितने भी वॉलनटिअर्स हैं, उनको चंदा देना पड़ेगा। जो गरीब हैं, वे भी 100 रुपये महीना तो दे ही सकते हैं।
जनता से चंदा मांगने की वजह साफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में साढ़े तीन साल में 4 बजट पेश किए और मोटे तौर पर 2 लाख करोड़ खर्च किए। अगर मैं हर ठेकेदार से ठेके की एक पर्सेंट रकम भी पार्टी फंड में जमा कराने के लिए कहता, तो 2 हजार करोड़ रुपये पार्टी के पास इकट्ठा हो जाते, लेकिन फिर आपकी बिजली सस्ती नहीं होती, स्कूल और अस्पताल नहीं बनते, सड़कें नहीं बनतीं, मोहल्ला क्लिनिक नहीं बनते, फ्लाईओवर नहीं बनते। अगर मैं बिजली कंपनियों को 50 पैसे यूनिट भी बिजली के रेट बढ़ाने देता, तो ये कंपनियां शाम तक 100 करोड़ रुपये पार्टी फंड में दे देती। अभी तक कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों में यही चलता आया है कि सरकार कंगाल, पार्टी मालामाल मगर ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार तो मालामाल है, मगर पार्टी कंगाल।
केजरीवाल ने घोषणा की कि वह भी हर महीने 10 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा कराएंगे। इसके अलावा उनकी पत्नी और बेटी 5-5 हजार रुपये और पिता 500 रुपये महीना चंदा पार्टी को देंगे। उन्होंने एक मोबाइल नंबर 9871010101 भी जारी किया, जिस पर मिस्ड कॉल देकर लोग चंदा देने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। उसके बाद डोर स्टेप डिलिवरी सिस्टम की तरह पार्टी के लोग उस शख्स के घर जाकर उससे फॉर्म भरवाएंगे और उसे बैंक में जमा करवा देंगे, जिसके बाद उस शख्स के खाते से एक तय रकम पार्टी के खाते में चली जाया करेगी।
नई दिल्ली: आर्थिक संकट से जूझ रही दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सोमवार से चंदा जुटाने के लिए एक नया अभियान शुरू करने जा रही है. 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' नाम से आम आदमी पार्टी एक नया अभियान शुरू करेगी. खुद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि 'आज आम आदमी पार्टी एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है कि इमानदारी से साढ़े तीन साल दिल्ली की सरकार संचालित करने के बाद आगे पार्टी को संचालित करने के लिए और आगामी दिनों के चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की दिक्कत आ रही है. अरविंद केजरीवाल के पास पार्टी को संचालित करने के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी पड़ रही है. पैसे नहीं हैं पार्टी के पास. इसलिए पार्टी ने बहुत विचार किया कि अगर ईमानदार राजनीति के सिस्टम को आगे बढ़ाना है तो एक सिस्टम विकसित करना पड़ेगा जिससे जनता के सहयोग से पार्टी को संचालित किया जा सके.'
ये भी पढ़े :2019राजस्थान के रास्ते केंद्र की तैयारी में यूं जुटी बीजेपी
WAORS NEWS
केजरीवाल ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और भविष्य इस बात का गवाह होगा कि आज के दिन कैसे एक व्यवस्थित तरीके से जनता के चंदे से राजनीति करने की शुरुआत की गई। सब लोग जानते हैं कि आम आदमी पार्टी जनता के चंदे से चलती है। अभी तक चंदा लेने की प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप नहीं दिया गया था। मगर अब देशभर से और देश के बाहर रहने वाले भारतीयों से पार्टी व्यवस्थित रूप से फॉर्म भरवा के हर महीने चंदा लेने की शुरुआत करने जा रही है। यह पूरी दुनिया की राजनीति में एक नया एक मॉडल साबित होगा कि जनता के पैसे से ईमानदार राजनीति कैसे की जाती है। उन्होंने दिल्ली के सभी लोगों से पार्टी को चंदा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कई सारे चुनाव आने वाले हैं, मगर पार्टी के पास भी पैसा नहीं है। इसलिए जितने भी अब जितने भी वॉलनटिअर्स हैं, उनको चंदा देना पड़ेगा। जो गरीब हैं, वे भी 100 रुपये महीना तो दे ही सकते हैं।
जनता से चंदा मांगने की वजह साफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में साढ़े तीन साल में 4 बजट पेश किए और मोटे तौर पर 2 लाख करोड़ खर्च किए। अगर मैं हर ठेकेदार से ठेके की एक पर्सेंट रकम भी पार्टी फंड में जमा कराने के लिए कहता, तो 2 हजार करोड़ रुपये पार्टी के पास इकट्ठा हो जाते, लेकिन फिर आपकी बिजली सस्ती नहीं होती, स्कूल और अस्पताल नहीं बनते, सड़कें नहीं बनतीं, मोहल्ला क्लिनिक नहीं बनते, फ्लाईओवर नहीं बनते। अगर मैं बिजली कंपनियों को 50 पैसे यूनिट भी बिजली के रेट बढ़ाने देता, तो ये कंपनियां शाम तक 100 करोड़ रुपये पार्टी फंड में दे देती। अभी तक कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों में यही चलता आया है कि सरकार कंगाल, पार्टी मालामाल मगर ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार तो मालामाल है, मगर पार्टी कंगाल।
केजरीवाल ने घोषणा की कि वह भी हर महीने 10 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा कराएंगे। इसके अलावा उनकी पत्नी और बेटी 5-5 हजार रुपये और पिता 500 रुपये महीना चंदा पार्टी को देंगे। उन्होंने एक मोबाइल नंबर 9871010101 भी जारी किया, जिस पर मिस्ड कॉल देकर लोग चंदा देने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। उसके बाद डोर स्टेप डिलिवरी सिस्टम की तरह पार्टी के लोग उस शख्स के घर जाकर उससे फॉर्म भरवाएंगे और उसे बैंक में जमा करवा देंगे, जिसके बाद उस शख्स के खाते से एक तय रकम पार्टी के खाते में चली जाया करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद