सीतामढ़ी : मेजरगंज दो पक्षों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बिहार सीतामढ़ी/मेजरगंज /समाचार
कैमरामैन/पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता
सीतामढ़ी जिला :के मेजरगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर शामदो दो पक्षों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के अस्पताल में चल रहा है |
ये भी पढ़े :-
सीतामढ़ी;बैरगनिया कपडा दुकान में चोरी
ये धटना सीतामढ़ी मेजरगंज थाना क्षेत्र के पचहरवा वार्ड नंबर नौ में रविवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर भाईयों ने हमला कर स्थानीय राजेश राम को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट किया। घायल राजेश तथा उसकी पत्नी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में पीड़ित ने प्राथमिकी के लिए थाना में सोमवार को एक आवेदन दिया है, जिसमें अपने भाई विनोद राम, सुबोध राम, भाभी उषा देवी तथा मां पनमा देवी को अर्पित किया है। बताया है कि सभी उसके घर में रखे सामान को बाहर फेंक रहा था, जिसका विरोध करने पर लोहे के रड से प्रहार कर उसका सर फोड़ दिया तथा बीच बचाव करने आए उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया। थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने बताया कि मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।ये भी पढ़े :-
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद