सीतामढ़ी;बैरगनिया कपडा दुकान में चोरी
बिहार सीतामढ़ी/बैरगनिया/समाचार
कैमरामैन/पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता
बिहार सीतामढ़ी: जिला के बैरगनिया क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित कैलाश सिंह के कपड़ा दुकान का फाटक तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित पच्चीस हजार के पकड़ा व एक मोबाइल फोन चुरा कर ले गया है।व्यवसायी ने बताया कि घटना की सूचना देर रात पुलिस पदाधिकारी ने ही अपने गश्ती के क्रम में दी।श्री सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान का फाटक तोड़कर 20 हजार के पकड़ा,5 हजार नगद व एक मोबाइल फोन ले गया जिसमें दो सिम लगे हुए थे।दुकानदार ने थाना को लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़े :-
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद