Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहार:बांका दंपति की गला रेतकर हत्या


    सांकेतित तस्वीर 
    बिहार/बांका/समाचार 

    बिहार : के बांका में एक दर्दनाक खबर सामने आई है एक दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी | ये वारदात है  बांका थाना क्षेत्र के भतकुंडी ग्राम बीते रात शनिवार की है | पति पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी | हत्या का वजह जमीन के मसले में आपसी विवाद बताया जा रहा है। हत्या की खबर सुनकर ग्रामवासी  में सनसनी फ़ैल गयी है |
    वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि भतकुंडी निवासी शेखर चौधरी 50 वर्ष एवं उनकी पत्नी किरण देवी 40 वर्ष अपने घर में अकेले थे। उनका पुत्र विनीत चौधरी गांव के ही दुर्गा मंदिर में आरती करने गया था। जब वह आरती कर घर लौटा तो अपने मां बाप का गला रेता हुआ पाया। दोनों की मौत हो चुकी थी। विनीत चौधरी ने बताया कि वह दो भाई बहन है ।
    उसकी बहन की शादी देवघर में हुई है तथा गांव के ही एक जमीन को लेकर पड़ोसियों से कुछ दिन से विवाद चल रहा था। इसी कारण पड़ोसियों ने उनके माता पिता की हत्या कर दी है। उसने गांव के ही भवानी शंकर ठाकुर, जटाशंकर ठाकुर, भैरव ठाकुर, बबन मिश्रा एवं सुनील यादव पर हत्या का आरोपी बता रहा है | 
    घटना की पुष्टि करते हुए बांका एसडीपीओ साविंदर कुमार ने बताया कि पहले नजर में ऐसा समझा जा रहा है की  हत्या जमीनी विवाद के कारण हुआ है। हालांकि पुलिस धटना स्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी छानबीन कर रही है।
     

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728