Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    गुरुग्राम :सुरक्षा कर्मी ने जज के बेटे और पत्नी गोली मारा

    स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर 

    हरियाणा/गुरुग्राम/समाचार
    हरियाणा :गुडगाँव नया नाम गुरुग्राम में  एक हत्या की खबर आई जिसके सुरक्षा में तैनात थे सुरक्षा कर्मी उसी ने जज के पत्नी और  बेटे को बिच बाजार में गोलियों से भुन दिया ये वाक्या शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है  |

     अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज कृष्णकांत की पत्नी और बेटे को उनके ही सुरक्षा गार्ड ने गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित आर्केडिया मार्केट के बीच गोलियों से भुन दिया| सुरक्षा कर्मी महिपाल ने गोली मारने के बाद कहा- ये शैतान और उसकी मां है | वारदात के बाद महिपाल ने किया जज को फोन किया | खबर सुन मौके वारदात पर स्थानीय पुलिस पहुंची और माँ बेटे को  मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जज की पत्नी रितु की मौत हो गई. वहीं, जज का बेटा ध्रुव जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है |

    पुलिस ने सुरक्षा गार्ड महिपाल को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है| मामले को  गंभीरता से लेते हुए हरियाणा पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है| डीसीपी सुलोचना गजराज के नेतृत्व में बनी इस SIT में डीसीपी, 2 एसीपी, और 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं |

    महिपाल ने खून क्यों किया 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 वर्षीय महिपाल यादव डेढ़ साल से जज कृष्णकांत की सुरक्षा में तैनात था. करीब 8 महीने पहले ही उसने हिन्दू धर्म को त्याग कर क्रिश्चियन धर्म अपनाया था. बताया जा रहा है कि धार्मिक बातों पर जज की पत्नी के साथ उसकी बहस होती थी. पुलिस हिरासत में भी महिपाल कह रहा था कि धर्म परिवर्तन को लेकर जज की पत्नी उसे परेशान करती थी.

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728