ब्रम्होस की डाटा चोरी:फेसबुक की फेक आईडी से इंजिनियर निशांत को पता भी नहीं
उत्त्तर प्रदेश/लखनऊ /समाचार
लखनऊ :ब्रम्होस जासूसी एक नया खुलासा हुआ है | की फेसबुक के फेक आई डी से डाटा चुरायी गयी |इंजिनियर निशांतअग्रवाल को भनक भी नहीं लगी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने स्पॉय सॉफ्टवेयर के जरिए उसके कंप्यूटर डेटा को चोरी कर लिया।
यूपी एटीएस ने पुष्टि की
ये भी पढ़े:सबरी माला मंदिर के आज से खुल रहे कपाट : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी महिलाओ को रोकने का प्रयास
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद बेस्ड फेसबुक की फेक आईडी से चैटिंग के दौरान निशांत को मलवेयर भेजा गया। यूपी पुलिस के मुताबिक पाक खुफिया एजेंसी द्वारा संचालित दोनों फर्जी फेसबुक अकाउंट्स में से नेहा ने खुद को लंदन बेस्ड बताया था जबकि रंजन ने कहा था कि वह अमेरिका के शिकागो में रहती है।
हालांकि सच्चाई यह थी कि दोनों ही फर्जी नामों से अकाउंट इस्लामाबाद से संचालित किए जा रहे थे। इसके चलते वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी का आसान शिकार बन गया। इस स्पॉय सॉफ्टवेयर के जरिए उसके कंप्यूटर से क्या डेटा चोरी हुआ, इसका पता फरेंसिक एक्सपर्टस की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि निशांत से पूछताछ पूरी होने के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया। केंद्रीय एजेंसियों ने भी उससे गहनता से पूछताछ की। निशांत के बैंक खातों की डीटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा उसके कंप्यूटर, मोबाइल फोन व लैपटॉप की फरेंसिक जांच से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। फरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद