Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    कौशांबी में घर के अंदर घुसा डंपर, चार की मौत व दो गंभीर

    उत्तर प्रदेश /समाचार 
    प्रयागराज: के कौशांबी जनपद रोड किनारे घर में अनियंत्रित डंपर घुस गया। इससे वहां सो रहे छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
    ये घटना कौशांबी जनपद करारी थाना क्षेत्र के सादिकपुर सेमराहा गांव की है| यहां रोड किनारे शिवप्रताप लोधी का घर है। मंगलवार की रात शिवप्रताप लोधी अपनी पत्नी शिवकली और नाती अजय पुत्र विनोद व नातिन परनी पुत्री नरेंद्र के अलावा राकेश और बिंदर के साथ घर के बरामदे में सो रहा था। करीब तीन बजे चित्रकूट से गिट्टी लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा डंपर करारी से आगे बढ़ा तो ड्राइवर को झपकी लग गई। ऐसे में डंपर अनियंत्रित हो गया और शिव प्रताप के घर में घुस गया।
    घर के बरामदे में सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया। इस घटना में  शिव प्रताप, शिवकली, अजय और परनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। तेज आवाज से ग्रामीण जाग गए। उन्होंने चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह जानकारी होने पर सांसद, विधायक और एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728