Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    कपरपुरा में रुकी रही सप्तक्रांति,यात्रियों का गुस्सा फुटा किया गार्ड और स्टेशन मास्टर का घेराव


    बिहार/नरकटिया गंज /समाचार 
    मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज रेलमार्ग पर मंगलवार को कपरपुरा स्टेशन पर आनंद विहार से आनेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को विना वजह घंटा भर रोक दिया गया।जिससे यात्रयो को हो रही देरी के कारण गाड़ी में सवार यात्री उग्र हो गये  और सभी यात्री एक साथ गार्ड के केबिन तक पहुच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे |जब गार्ड के समझाने पर वे स्टेशन मास्टर (एसएम) कार्यालय में पहुंचे। वहां पर भी यात्रियी ने जमकर हो-हल्ला कर वापस हो गए। कपरपुरा स्टेशन पर देर तक ट्रेन रोके जाने से अधिकतर यात्री उतर गए। सड़क मार्ग से ऑटो के सहारे सफर कर गंतव्य स्थान पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, कपरपुरा स्टेशन पर डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस पहुंची। स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी का परिचालन कर दिया। इसके बाद जंक्शन से ट्रेन गई। इसमें कपरपुरा स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस घंटा भर रुकी रही। गार्ड का घेराव करने और स्टेशन मास्टरों से शिकायत करने पर भी कोई असर नहीं हुआ। यात्रियों ने कहा कि कपरपुरा स्टेशन पर जानबूझ कर ट्रेन रोकी जाती।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728