Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    हिसार कोर्ट ने रामपाल को सुनाई उम्रकैद की सजा



    नई दिल्ली /हरियाणा/समाचार 
    हरियाणा: हिसार कोर्ट ने बुधवार कोके बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में  हत्या के एक अन्य मामले में दोषी संत रामपाल को उम्र कैद की सजा सुनाई गयी । रामपाल को एफआईआर नंबर 430 के तहत बुधवार को ये सजा हुयी । इससे पहले, रामपाल समेत कुल 15 दोषियों को हिसार कोर्ट ने मंगलवार को भी हत्या के मामले में दोषी पाया था और एफआईआर नंबर 429 के तहत उन्हें मौत की सजा दी थी।  

    अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) डॉक्टर चालिया ने 2014 के हत्या मामले में सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल और उनके 14 अनुयायियों को आजीवान कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में सभी दोषियों की सजा पर जिरह सोमवार को पूरी हो गई थी।

    ये भी पढ़े:-सबरी माला मंदिर के आज से खुल रहे कपाट : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी महिलाओ को रोकने का प्रयास

    19 नवंबर 2014 को हिसार के बरवाला शहर के सतलोक आश्रम में एक बच्चे और चार महिलाओं की लाश मिलने के बाद रामपाल और उसके 27 अनुयायियों के खिलाफ हत्या और बंधक बनाए जाने के तहत केस दर्ज किया गया था। जबकि, एक अन्य केस रामपाल और उसके अनुयायिकों के खिलाफ तब दर्ज हुआ जब आश्रम में 18 नवंबर को एक महिला का शव बरामद हुआ था।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728