बिहार सुपौल :रोड हादसा में तिन बाईक सवार की मौत
बिहार/सुपौल/समाचार
बिहार:के सुपौल के पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग पर आज बुधवार के सुबह एक रोड दुर्घटना हो गया। पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग पर लिटीयाही तिलावे पुल के पास एक टैंकर लॉरी की चपेट में आने बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। उसी बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए पिपरा पीएसीसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक लॉरी को लिटीयाही के भारत पेट्रोल पंप पर लगा कर फरार हो गया।
बताया जा रहा है की दीनापट्टी निवासी शुभम कुमार (17) नीतीश कुमार (18) आशुतोष और रामकुमार पासवान एक ही बाइक से लिटियाही दुर्गा स्थान पूजा करने आये थे। लौटने के दौरान तिलावे पुल के पास एक तीखे मोड़ पर उनकी बाइक बीआर 50 जे 0580 की पिपरा की ओर से आ रही टैंक लॉरी डब्लू बी 63 सी 7752 से आमने- सामने की टक्कर हो गयी। नीतीश और शुभम की मौके पर ही मौत हो गयी। आशुतोष और राजकुमार को गंभीर हालात में पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद