लातेहार के चंदवा में ट्रक हादसा में दो लोगो की जान गयी
झारखण्ड /जमशेदपुर/समाचार
स्थानीय /रिपोर्टर /तारिक अजीज /सिमडेगा
झारखण्ड :लातेहार//चंदवा ट्रक हादसा में दो की गई जान देवनद पुल के नीचे मालवाहक ट्रक आज सुबह तड़के पुल के नीचे गिर गई जिसमें चालक और उप चालक की मौत हो गई घटना के संबंध में बताया जाता है |इसे भी पढ़े:-झारखण्ड जमशेदपुर चोरो ने घर में घुस कर 18 लाख चोरी की
कि ट्रक असन्तुलित होकर पुल के नीचे गिर गई । ट्रक में पाईप लदा हुआ है जो जमशेदपुर से यूपी जा रहा था । पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मोहन पांडे ने घटना की जानकारी ट्रक के मालिक और चालक के परिजनों को दे दी है!

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद