शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी यादव को लगाया तिलक गरमा गई बिहार की राजनीति
बिहार/पटना/समाचार
पटना:- बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की लालू परिवार से नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं। एक ओर जहां शत्रुघ्न सिन्हा लालू यादव के जेल जाने के बाद अक्सर लालू परिवार से मिलते-जुलते रहते हैं तो वहीं लालू यादव के बच्चे मीसा भारती, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी उन्हें अपना अभिभावक बताते हैं।
लालू परिवार के एक आयोजन में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि क्या वे राजद के टिकट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी और वहीं तेजप्रताप ने भी कहा था कि क्यों नहीं? वो राजद के टिकट से ही चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा से अपनी दूरी बढ़ाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने जिस तरह से मंगलवार को दुर्गा पूजा में पटना के डाक बंगला चौराहे पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे और एक साथ पूजा-अर्चना की और इसके बाद ऐलान कर दिया कि उन्होंने दुर्गा मां के चरणों में तेजस्वी का राज्याभिषेक कर दिया है और उसके अच्छे दिन आए या नहीं शुभ दिन आने वाले हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह दुर्गा मां के चरणों में राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन दुर्गा मां के चरणों में इतना ज़रूर कहना चाहते हैं कि नवरात्रि के इस घड़ी में जैसे साथ हैं वैसे साथ रहेंगे। विजयी भव कहते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि उनके अंदर क्षमता है शक्ति है और बिहार के लिए भक्ति है, इसलिए वह राज्य के भविष्य हैं।
वहीं तेजस्वी यादव ने भी कहा कि बिहारी बाबू उनके अभिभावक के समान हैं, जो परिवार के बुरे वक़्त में भी साथ खड़े हैं। इसका राजनीतिक अर्थ लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में बिहारी बाबू राजद के टिकट पर पटना साहेब से चुनाव मैदान में कूद सकते हैं।दोनों के बीच नज़दीकियों ने राजनीतिक कयास के बाज़ार को फिर गर्म कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद