Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    नवरात्र के नौवें दिन मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, भीड़ कल माता की विदाई

    नई दिल्ली /समाचार /
    edit -दीपक कुमार 
    नई दिल्ली :- नवरात्रि के नौवें दिन गुरुवार को मां आदिशक्ति भगवती के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना के लिए देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना के लिए कतारबद्ध हैं।
    श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के पट सुबह से ही खोल दिए गए हैं। इसके बाद शुक्रवार को दशहरा के दिन मां की विदाई होगी। बुराई पर अच्‍छाई के विजय के प्रतीक के रूप में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले भी फूंके जाएंगे। दिल्ली के लाल किला के साथ-साथ राजधानी के कई क्षेत्र में भी  इसका खास आयोजन किया जाएगा।
    नवरात्रि की नवमी तिथि के अवसर पर गुरुवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है। इस अवसर पर कन्याओं को भोज दिया जा रहा है। नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इसे देखते हुए पटना सहित राज्‍य के विभिन्न मंदिरों से लेकर घरों तक में कन्याओं को भोज दिया जा रहा है। सजी-धजी छोटी छोटी बच्चियों की पूजा कर उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराया जाएगा।
    इसके पहले बुधवार को मां दुर्गा की भक्ति में पूरा दिल्ली सराबोर दिखा। शाम होने के साथ ही पंडालों में मां का दर्शन करने लोग निकल पड़े। हर तरफ मेले जैसा नजारा रहा। शाम में पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। राजधानी की सड़कें भक्तों से पट गई्ं। मुख्य रूप से छतरपुर मंदिर ,कालका जी मंदिर,झंडेवालान मंदिर,में काफी भीड़ हुई। इसके अलावा महरौली,किशन गढ़ ,कालकाजी ,समेत शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे स्थापित प्रतिमाओं को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।और पूजा पंडालो में संस्कृति क्रीम का भी आयोजन किया गया था |पूजा पंडालोंं व मंदिरों में आज शाम में भी भीड़ चरम पर रहेगी

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728